"ये रात चाँदनी बनकर आपके आँगन आए
ये तारे सारे लोरी गए कर आपको सुलाए
हो आप के इतने प्यारे सपने यार
के नींद में भी आप मुस्कुराए...।।
"काश कि तु चाँद और मैं सितारा होता
आसमान में एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता...।।
"यूँ खली पलकों को झुका लेने से नींद नहीं आती है
सोते है वो लोग भी नहीं जिन के लिए कोई जाग रहा हो...।।
"चॉंदनी बिखर गयी है सारी
रब से है ये दुआ हमारी
जितनी प्यारी है तारों की रोशनी
आपकी नींद भी हो इतनी ही प्यारी...।।
"हो गयी है रात आसमान में निकल ए है सितारे
पंछी सरे शो गए क्या खूब है नज़ारे
आप भी शो जाइये इस महेकती रात में
देखिये स्वीट ड्रीम्स सुहाने प्यारे...।।
"किसी को चाँद से मोहब्बत है
किसी को तारो से मोहब्बत है
हमे तो उनसे मोहब्बत है
जिनको हमसे मोहब्बत है...।।
"रात है काफ़ी, ठंडी हवा चल रही है
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ
आँख करो बद ओर आराम से सो जाओ...।।
"सितारों में अगर नूर न होता
तन्हा दिल मजबूर न होता
हम आपको GooD Night कहने ज़रूर आते
अगर आप का घर दूर न होता...।।
"चाँद है और चांदनी रात है होती सितारों से तेरी बात है
होती है हमारी बात प्यारी इस लिए क्यूंकि तुम्हारी प्यारी याद हमारे साथ है...।।
"होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना है दिल का
शायद नज़र में वो बात हो जाये
इस उम्मीद मै करते है इंतज़ार रात का
की शायद इसी बहाने सपनो मै मुलाक़ात हो जाये...।।
"ज़िंदगी एक रात है जिसमे ना जाने कितने खवाब है
जो मिल गया वो अपना है, जो टूट गया वो सपना है...।।
"पलकों में कैद कुछ सपने है
कुछ बेगाने और कुछ आपने है
न जाने क्या कशिश है इन खयालो में
कुछ लोग हमसे दूर होकर भी कितने आपने है...।।
"तारे आये ओर सजाये आपको
चाँद की चांदनी आ कर सुलाए आपको
साथ हम आये आपके ख्वाबो में
ओर ख्वाबो में आ कर हसाए आपको...।।
"जाती नही आँखों से सूरत तेरी
ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी
तेरे जाने के बाद होता है महसूस ये
की हमे और भी ज़्यादा ज़रूरत है तेरी...।।
"चारो तरफ है फैली MOON
मच्छर भी देने को बेताब है आपको LoveBite
तकिये को गले लगा के सोना Tight
बोले तो वो स्वीट ड्रीम्स वाला “Good Night”...।।
"तेरी क़सम अभी तक सोये नहीं है हम
रोने का दिल करता है मगर रोये नहीं है हम
याद भी न आएं तुम्हारी और सो जाएँ हम
इतने बेवफा अभी तक हुए नहीं है हम...।।
"ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मेरा अपना मीठे सपनो मे खोने जा रहा है
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद
लगता है मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं...।।
"इस जहां में रिश्ता हमारा सबसे प्यारा हो
जिंदगी जैसे को सांसों का सहारा हो
याद करना हमें उस पल में
जब तुम अकेले हो और कोई ना तुम्हारा हो...।।
"यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती...।।
"ऐ पलक तू बन्द हो जा
कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी
दिन तो ऐसे ही निकल जाता है
कम से कम रात तो सुकून से गुज़र जायेगी...।।
"सितारों से भरी इस रात में
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये
इतनी हसीन हो आने वाली सुबह की
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये...।।
"तेरे बिना कैसे मेरी गुजरेगी ये रातें
तन्हाई का ग़म कैसे सहेगी ये राते
बहुत लम्बी है ये घड़ियाँ इंतज़ार की
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें...।।
"जाती नही आँखों से सूरत तेरी
ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी
तेरे जाने के बाद होता है महसूस ये
की हमे और भी ज़्यादा ज़रूरत है तेरी...।।
"रात जब किसी की याद सताए
हवा जब बालों को सहलाए
कर लो आँखे बंद और सो जाओ
क्या पता जिस का है ख़याल
वो खवाबो मे आ जाए...।।
"हम कभी तुम से खफा हो नहीं सकते
दोस्ती के रिश्ते कभी बेवफा हो नहीं सकते
तुम बेशक हम को भुला कर सो जाओ
हम तुम को याद किये बिना सो नहीं सकते...।।
"सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदलकर
जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदलकर...।।
"अब तो न दिन को करार है और न ही रात को चैन है
अब तो बस उसकी यादों में बहते मेरी आँखों के रैन हैं...।।
"दोस्ती बिना ज़िंदगी वीरान होती है
अकेले हर रह सुनसान होती है
एक प्यारे से दोस्त का होना ज़रूरी है
क्योकि उसकी दुआओ से हर मुश्किल आसान होती है...।।
"फूलों की तरह महकते रहो
सितारों की तरह चमकते रहो
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो...।।
"देखो फिर रात आ गयी
गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी
हम बैठे थे सितारो की पनाह में
चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी...।।
"सोने वाले सो जाते है
और किस्मत के मारे सोने की आस में बस तड़पते ही रह जाते है
कारण पूछो तो सब दिल की बीमारी ही बताते है...।।
"मै उस रात के बाद कभी उठा ही नही
जिस रात तुमने कहा था
सुबह होते ही मुझे भूल जाना...।।
"मीठी मीठी याद पलकों में सजा लेना
साथ गुज़रे पल को दिल में बसा लेना
चाहे ना आओ दिल में
मगर मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना...।।
"चाहने से प्यार नहीं मिलता
हवा से फूल नहीं खिलता
प्यार नाम होता है विश्वास का
बिना विश्वास सच्चा प्यार नहीं मिलता...।।
"रात हुई वो सोने चले
मीठे सपनो मे खोने चले
ऐ चाँद उन्हे मीठी-मीठी लोरी सुना देना
जब वो Reply ना दे तो पलंग से गिरा देना...।।
"तू ये मत समझ तुझ से जुदा होकर हम बहुत चैन से सोतें है
रात को तेरी तस्वीर देख कर सारी रात रोते हैं...।।
"मुझे रुला कर सोना
तो तेरी आदत बन गई है
जिस दिन मेरी आँख ना खुली
तुझे निंद से नफरत हो जायेगी...।।
"उसके प्यारे से चेहरे को देख कर कुछ हो गया
उसकी नशीली आँखों में ये दिल खो गया
आज फिर वो मेरे ख्वाबो में आ जायेगी
यही सोच कर हर रात को मैं सो गया...।।
"हम वो नहीं जो तुम्हे ग़म में छोड़ देंगे
हम वो नहीं तुझसे नाता तोड़ देंगे
हम वो है जो तुम्हारी साँसे रुके तो
अपनी साँस तोड़ देंगे...।।
"चाँद को बैठाकर पहरे पर
तारों को दिया निगरानी का काम
कर गई ये रात सुहानी
सुनहरे सपने आपके नाम...।।
"रात की चाँदनी आपको सदा सलामत रखे
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे
पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब
हर दिन आप की खुशी का ख़याल रखे...।।
"तुम दुआ हो मेरी, सदा के लिए
मै जिंदा हूँ तुम्हारी, दुआ के लिए
कर लेना लाख शिकवे हमसे
मगर कभी खफा न होना खुदा के लिए...।।
"हर रात आपकी चारों तरफ उजाला हो
और हर रात आपसे कोई गुड नाईट कहने वाला हो...।।
"सूरज का ढलना भी जरूरी है
चाँद का निकलना भी जरूरी है
ऐ वक़्त तू जरा भी न ठहर
इनका साथ देना भी जरूरी है...।।
"ज़िन्दगी में दो चीज़ ख़ास है
एक वक़्त और दूसरा प्यार वक़्त किसी का नहीं होता
और प्यार हर किसी से नहीं होता...।।
"रात जब किसी की याद सताए
हवा जब बालों को सहलाए
कर लो आँखे बंद और सो जाओ
क्या पता जिस का है ख़याल
वो खवाबो मे आ जाए...।।
"अब तो ये हमारी आँखे भी हमसे सबाल करती हैं
अब तो बस ख्यालों में ही ये रात कटती है
जब तक हम आपको गुड नाईट न कह दे
ये कम्बख्त नींद आने से इंकार करती है...।।
"आपके होठों पे मुस्कान भेज दूँ
आपके पास अपनी यादें भेज दूँ
सोने का हुआ है वक्त अभी
आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ...।।
"सूरज हर शाम को ढल ही जाता है
पतझड़ बसंत मे बदल ही जाता है
मेरे मन मुसिबत मे हिम्मत मत हारना
समय कैसा भी हो गुज़र ही जाता है...।।
"रातों मे भी आपके पास उजाला हो
सपनों में आये हर वो शख़्स जो आपको चाहने वाला हो
वक़्त गुज़र जाये आपका उनकी यादों के सहारे
जो आप के सपनों को सजाने वाला हो...।।
"सारी सारी रात ना सोए हम
रातों को उठ उठ के कितना रोए हम
बस एक बार मेरा कसूर बता दे रब्बा
इतना प्यार करके भी क्यू ना किसी के हुए हम...।।